बाइक सवार 3 लोगों की मौत के बाद परिजन धरने पर बैठे

बाइक सवार 3 लोगों की मौत के बाद परिजन धरने पर बैठे

श्रीगंगानगर । शहर के मिर्जा वाला रोड पर रविवार देर शाम हुए एक्सीडेंट में बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में बाइक चालक बलदेव सिंह, पत्नी सरबजीत कौर और 14 वर्षीय बेटी अमनदीप शामिल थे। इसके अलावा मृतक के परिवार में एक बेटा और दो बेटियां और हैं। जिसके बाद सोमवार सुबह मृतक के परिजन और 4 जेड ग्राम पंचायत के लोगों सदर थाने के सामने धरने पर बैठे हैं। मृतक के परिजनों की मांग है उनको बस के मालिक से 20 लाख रुपए मुआवजा दिलाया जाए। सदर थाने में भारी पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है। वहीं पहले दौर की वार्ता विफल हो चुकी है। जिससे नाराज परिजनों ने 5 मिनट के लिए थाने के सामने सड़क पर जाम लगाया, जिसे पुलिस ने समझाइश कर हटवा दिया। परिजन अभी भी गांव के लोगों के साथ थाने में धरने पर बैठे हैं। पुलिस ने रात को ही घटनास्थल से निजी बस को कब्जे में ले लिया था। वहीं बस चालक फरार हो गया था। जिसकी तलाश जारी है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |