[t4b-ticker]

बाइक को धीरे व सही चलाने का कहने पर भड़के बाइक सवार, कर डाली मारपीट, मुकदम दर्ज

खुलासा न्यूज, बीकानेर। बाइक धीरे और सही चलाने को कहने पर मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध मेें श्रीडूंगरगढ़ थाने में आड़सर बास निवासी अशोक कुमार स्वामी ने नंदू पुत्र मुन्नीराम, राजेश भार्गव व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना जय मां भवानी बिल्डींग मेटेरियल की दुकान के पास 23 जनवरी की दोपहर की है। परिवादी ने बताया कि वह अपने घर से बाजार किसी काम से जा रहा था। इसी दौरान दो लोग गलत दिशा से तेजी से गाड़ी चलाते हुए निकले। जब उसने बाइक सवार लोगों को गाड़ी धीरे चलाने और सही चलाने की बात कहीं तो वे लोग भड़क गए। जिसके बाद उन्होंने उसके साथ गाली गलौच की। जब उसने रोकने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की। जिससे उसके आंखों और हाथों पर चोटें आयी। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Join Whatsapp