
दुकान में घुसकर गल्ला उठा ले गए बाइक सवार





बीकानेर। दुकान में रखा गल्ला बाइक सवार उठा ले गए। घटना आठ अगस्त को धर्मनगर द्वार के सामने स्थित दुकान की है। इस संबंध में नत्थूसर बास निवासी जयराम ने अज्ञात बाइक सवार व्यक्तियों के खिलाफ नयाशहर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि आठ अगस्त की शाम साढ़े चार बजे के आसपास दो व्यक्ति मोटरसाईकिल पर सवार होकर आए और एक व्यक्ति ने मोटरसाईकिल से नीचे उतरकर उसकी दुकान के अंदर घुसकर दुकान में रखा गल्ला उठाकर ले गया। गल्ले में दुग्ध, घी, दही की बिक्री के करीब आठ से 10 हजार रुपए थे। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



