
बीकानेर: सदर थाना क्षेत्र में झपटा मार मोबाइल छीन ले गए बाइक सवार





बीकानेर: सदर थाना क्षेत्र में झपटा मार मोबाइल छीन ले गए बाइक सवार
बीकानेर। एक व्यक्ति के हाथ से झपटा मार मोबाइल छीन ले जाने का मामला सामने आया है। घटना पुलिस लाइन चौराहा के पास की है। इस संबंध में पुरानी गिन्नाणी में किराये के मकान में रहने वाले संजय दहिया ने सदर पुलिस थाने में अज्ञात बाइक सवारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। परिवादी ने बताया कि रात को 8:38 बजे बेलासर हाउस के पास पुलिस लाइन रोड पर फोन से घर पर बात कर रहा था। इतने में दो लड़के मोटरसाईकिल पर सवार होकर आये और झपटा मार उससे मोबाइल छीन ले गए। पुलिस ने मोटरसाईकिल पर सवार अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।


