
बाइक व ट्रक की भिड़ंत में बाइक सवार हुआ गंभीर घायल







बाइक व ट्रक की भिड़ंत में बाइक सवार हुआ गंभीर घायल
बीकानेर। ट्रक और बाइक भिड़ंत में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया है। दुर्घटना लालासर आड़सर मार्ग पर हुई है। सत्तासर निवासी 22 वर्षीय श्यामलाल पुत्र ओमप्रकाश सुथार किसी को अपने गांव लिवाने के लिए गांव आड़सर के लिए रवाना हुआ। गांव से निकलते ही वह हादसे का शिकार हो गया। परिजनों ने ही मौके पर पहुंच कर घायल युवक को श्रीडूंगरगढ़ उपजिलाअस्पताल लेकर पहुंचे। यहां से चिकित्सकों ने उसे बीकानेर रेफर कर दिया है। वहीं डीओ हैड कांस्टेबल देवाराम को सूचना दे दी गई है।


