
अनियंत्रित होकर बाइक सवार गिरा, बीकानेर रेफर






खुलासा न्यूज, बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में फिर एक और सड़क हादसा हुआ है, गनीमत रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई, बल्कि बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे बीकानेर रेफर किया गया है। यह हादसा श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के हाईस्कूल रोड़ पर गैस एजेंसी के सामने हुआ। जहां 20 वर्षीय युवक गुसाईंसर निवासी प्रेम अपनी बाइक से गांव के लिए रवाना हुआ। इसी दौरान अचानक गाड़ी अंनियत्रित हो गयी और पहले से वहां पर खड़ी बाइक से टकरा गयी। जिसके चलते युवक गिर गया। आसपास के लोगों के सहयोग से उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद पीबीएम रैफर किया गया है।


