
अनियंत्रित होकर बाइक सवार टकराया ऊंट से, युवक गंभीर रूप से घायल







अनियंत्रित होकर बाइक सवार टकराया ऊंट से, युवक गंभीर रूप से घायल
खुलासा न्यूज़। श्रीडूंगरगढ़ से अपने गांव की ओर लौट रहा एक मोटरसाइकिल सवार हाइवे पर खाखी धोरा मंदिर के निकट एक ऊंट से टकरा गया। युवक सड़क पर गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया है। आस पास के खेतों से लोग मौके पर आ गए और एक श्रीडूंगरगढ़ की ओर आ रही पिकअप में घायल को लाकर श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल पहुंचाया गया है। यहां से चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत देखकर बीकानेर रेफर कर दिया है। घायल ऊंट मौके पर ही दर्द से कराह रहा है। ऊंट के भी पैरो में चोट आने से वह हाइवे पर ही गिर गया है। मौके पर एकत्र लोग ऊंट की मदद के लिए भी प्रयास कर रहें है।


