
बाइक सवार मुनीम से लूट,तीन युवकों ने हाईवे पर की वारदात, पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज






सूरतगढ़। सूरतगढ़-बीकानेर नेशनल हाईवे संख्या 62 पर टिड्डी दल कार्यालय के पास पेट्रोल पंप पर काम करने वाले एक मुनीम से लूटपाट का मामला सामने आया है। घटना सोमवार दोपहर की है। जिसके संबंध में पुलिस ने मंगलवार को मामला दर्ज किया। पुलिस को संदिग्धों के फुटेज भी मिले है।
थाना अधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया कि गांव राजपुरा पिपेरण स्थित प्रकाश ब्रदर्स पेट्रोल पंप पर मुनीम का काम करने वाले सूरतगढ़ के वार्ड 17 निवासी ओमप्रकाश पुत्र जसवंत सिंह ने मामला दर्ज कराया है। जिसमें बताया कि सोमवार दोपहर को वह पेट्रोल पंप से सूरतगढ़ शहर की ओर आ रहा था। इसी दौरान सिटी से कुछ ही पहले टिड्डी मंडल कार्यालय के पास काले रंग की बिना नंबर की पल्सर बाइक पर सवार होकर आए तीन युवकों ने पीछे से उसके दाहिने कंधे पर डंडे से चोट मारी। तुरंत दूसरी चोट उसके सर में मारी और जब तीसरी चोट मारने लगे तो उसने डंडा पकड़ लिया। तब बाइक पर पीछे बैठे युवक ने उतरकर उस पर झपट्टा मारते हुए उसके जेब में रखे 2 हजार रुपए लूट लिए। इस बीच शोर शराबा हुआ तो युवक बाइक लेकर भाग खड़े हुए।
एसएचओ ने बताया कि मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। वहीं आरोपियों की तलाश शुरू की गई। पड़ताल के दौरान मंगलवार को पुलिस ने 2 स्थानों से पल्सर बाइक पर सवार तीन संदिग्ध युवकों के फुटेज हासिल किए हैं, जिसके आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है।


