कार की टक्कर से बाइक सवार मजदूर की माैत, दो साथी घायल - Khulasa Online

कार की टक्कर से बाइक सवार मजदूर की माैत, दो साथी घायल

श्रीगंगानगर। घर से बाइक पर काम पर जाने निकले एक व्यक्ति की सड़क हादसे में माैत हा़े गई। हादसा साधुवाली छावनी के गेट नंबर एक के निकट गुरुवार करीब 7 बजे हुआ। हादसे में घायल 2 लाेगाें का जिला अस्पताल में इलाज जारी है। घायल मृतक के साले के पर्चा ब्यान पर जवाहरनगर थाना में कार के चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या और लापरवाही से वाहन चलाकर हादसा करने के आराेप में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार साधुवाली निवासी दत्ताराम बावरी अपने बहनाेई जलालाबाद निवासी जटाधारी और दाेस्त अरविंद के साथ बाइक पर श्रीगंगानगर मजदूरी करने काे जा रहा था।

श्रीगंगानगर की तरफ से जा रही कार की माेटरसाइकिल से आमने सामने टक्कर हा़े गई। हादसे में गहरी चाेटें लगने से जटाधारी की माैके पर ही माैत हा़े गई जबकि दत्ताराम बावरी व अरविंद्र घायल हा़े गए। दाेनाें जिला अस्पताल में उपचाराधीन हैं। पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार और माेटरसाइकिल जब्त कर ली है। ड्यूटी अधिकारी ने दाेपहर बाद पाेस्टमार्टम करवाकर शव परिजनाें काे साैंप दिया। हादसे की जांच एएसआई महेंद्र ओजला करेंगे।

हादसा साधुवाली छावनी के गेट के निकट वाहनाें की गति कम करने काे लाेहे के बेरीकेड्स रखकर बनाए गए जिक-जैक के बीच में हुआ। माना जा रहा है कि कार और माेटरसाइकिल दाेनाें के चालकाें काे लग रहा था कि वे जिक-जैक से सुरक्षित निकल जाएंगे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26