
कार-बाइक की भिड़ंत में बाइक सवार की मौत






खुलासा न्यूज़, लोकेश कुमार बोहरा/लूनकरणसर। लूनकरणसर तहसील के भीखनेरा और मेघाना के बीच सड़क पर दुर्घटना हुई। घटना दोपहर एक बजे की है। गिरधारी लाल पुत्र राऊराम ने बताया कि वह और उसका भाई भूराराम पुत्र बीरबल राम भीखनेरा शादी से जाकर वापस अपने गांव लालेरा आ रहे थे। तभी रास्ते में सामने की तरफ से एक कार तेज गति गफलत लापरवाही से आ रही थी जिसने मोटरसाइकिल को सामने से टक्कर मार दी। जिससे वह और उसका भाई भूराराम गिर गए। वह सड़क से साइड में मिट्टी में जा गिरा और उसका भाई सड़क पर गिर गया। जिससे उसके ज्यादा चोट लग गई। वह उसे उठाकर लूनकरणसर अस्पताल लेकर गया तो उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।


