
बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, अस्पताल में हुई मौत






बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, अस्पताल में हुई मौत
बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र के मोमासर बास में सडक़ हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। व्यक्ति बाइक पर जा रहा था, रास्ते में किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे उसके सिर सहित शरीर के अन्य हिस्सों में चोट आई। घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया लेकिन तब तक उसने दम तोड़ दिया। मोमासर बास के 60 वर्षीय बुजुर्ग अपने काम से निकटवर्ती गांव धोलिया जा रहे थे। परिजनों ने पुलिस को बताया कि अज्ञात वाहन ने मालाराम की बाइक को जोर से टक्कर मार दी, जिससे वो गिर गए। घायल को उपजिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया। मृतक का शव मोर्चरी में रखवाया गया है। सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंची और परिजनों की रिपोर्ट के बाद शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।


