[t4b-ticker]

बाइक सवार को ट्रक ने मारी टक्कर, युवक की हुई दर्दनाक मौत, ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज

बाइक सवार को ट्रक ने मारी टक्कर, युवक की हुई दर्दनाक मौत, ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज
बीकानेर। बीकानेर जिले के नाल पुलिस थाना क्षेत्र में एक सडक़ हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। यह घटना नाल बायपास पर हुई, जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी।पुलिस को दी गई रिपोर्ट में मृतक के चाचा किशनलाल ने बताया कि उनका भतीजा मुकेश बाइक से जा रहा था। तभी नाल बायपास के पास पीछे से आ रहे एक ट्रक चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए उसकी बाइक को टक्कर मार दी।टक्कर इतनी भीषण थी कि मुकेश बाइक से उछलकर सडक़ पर गिर गया और उसके सिर में गंभीर चोटें आईं। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।नाल थाना पुलिस ने परिवादी किशनलाल की रिपोर्ट के आधार पर ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Join Whatsapp