
बीकानेर: बस का इंतजार कर रही थी महिला तभी मोटरसाइकिल सवार ने मार दी टक्कर






बीकानेर। छतरगढ़ क्षेत्र की आरडी 559 पुली के पास मोटरसाइकिल सवार ने सड़क किनारे खड़ी एक महिला को टक्कर मारकर घायल कर दिया। महिला को छतरगढ़ सरकारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार बाद बीकानेर पीबीएम अस्पताल रेफर किया गया है। महिला अपने गांव सादोलाई जाने के लिए चाचा पप्पूसिंह के साथ बस का इंतजार कर रही थी। तभी छतरगढ़ की तरह से आ रहे मोटरसाइकिल सवार युसफ खां निवासी सादोलाई ने सड़क किनारे खड़ी महिला को टक्कर मार दी। इससे महिला का एक पैर फेच्चर हो गया। पुलिस ने महिला के चाचा की रिपोर्ट पर मोटरसाइकिल सवार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।


