
ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार की मौत, एक गंभीर घायल बीकानेर रेफर





खुलासा न्यूज, बीकानेर। ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। यह हादसा चूरू जिले तारानगर रोड़ पर हुआ। जहां गांधी विद्या मंदिर के पास ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी। बाइक पर दो युवक सवार थे। दोनों युवक इस हादसे में गिर गए। जिनमें से एक की मौत हो गयी। वहीं दूसरा घायल हो गया। जिसे आसपास के लोगों के सहयोग से अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे बीकानेर रेफर कर दिया गया हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची ओर जांच में जुटी है।


