
पिकअप ने मारी टक्कर, उछलकर ट्रैक्टर में गिरे बाइक सवार की मौत







खुलासा न्यूज बीकानेर। सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। इस संबंध में टक्कर मारने वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। घटना कालू थाना क्षेत्र में अप्रैल की रात को हुई। जहां पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी, हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई है। इस सम्बंध में कालु पुलिस थाने में काजियों का मोहल्ला लूणकरणसर निवासी मोहम्मद मुबारिक पुत्र लालशाह ने पिकअप चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। परिवादी ने बताया कि फारूक बाइक से जा रहा था। इसी दौरान पीछे से बाइक को पिकअप ने टक्कर मार दी। जिससे वह अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रेक्टर में जा गिरा। जिससे उसके सिर में चोटें लगी और मौत हो गयी। पुलिस ने पिकअप चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।


