Gold Silver

पशु से टकराकर बाइक सवार युवक की मौत

खुलासा न्यूज। श्रीगंगानगर जिले के केसरीसिंहपुर कस्बे के कमीनपुरा रोड स्थित मैना देवी स्कूल के पास पशु से टकराकर बाइक सवार युवक की मौत हो गई। युवक किसी काम से तेरह एच रोड स्थित अपनी ढाणी से कमीनपुरा की तरफ जा रहा था। इसी दौरान हादसा हुआ और जमीन पर गिरने से युवक गंभीर घायल हो गया। इलाज के लिए श्रीगंगानगर ले जाने के दौरान उसने रास्ते में दम तोड़ दिया। बुधवार सुबह युवक का शव परिजनों को सौंप दिया गया। जानकारी के अनुसार, तेरह एच रोड पर ढाणी का रहने वाला जगदीश उर्फ जग्गू (24) पुत्र रामप्रताप मंगलवार रात किसी काम से घर से बाइक पर निकला था। वह कमीनपुरा जा रहा था। कमीनपुरा के पास ही मैना देवी स्कूल के पास के इलाके में अंधेरे में खड़ा सांड उसे नजर नहीं आया। उसकी बाइक स्पीड में थी। बाइक सांड से टकराते ही वह जमीन पर जा गिरा और गंभीर घायल हो गया। हादसे में सांड भी मारा गया। पास से गुजर रहे दो लोगों ने उसे संभाला। गंभीर घायल होने पर रायसिंहनगर के अस्पताल ले गए। जहां से श्रीगंगानगर रेफर कर दिया गया। श्रीगंगानगर ले जाते समय रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।

Join Whatsapp 26