सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत

सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत

खुलासा न्यूज, बीकानेर। कालू रोड पर सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। टाईगर फोर्स के अध्यक्ष महिपाल सिंह राठौड़ ने बताया कि आज दोपहर चार बजे कालू रोड़ पर एलकेएस से 5 किलोमीटर दूर कालू की तरफ सड़क पर खड़े ट्रक में पीछे से बाइक टकरा गई। जिसमें बाइक सवार दो जने गंभीर घायल हो गए। घायलों को कालू टोल एंबुलेंस से लूणकरणसर अस्पताल पहुंचाया। एक गंभीर घायल ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया व दूसरे घायल को पीबीएम रैफर किया गया है। टाइगर फोर्स सदस्य राजू कायल, राकेश मूंड , प्रभु नाथ ने घायल की मदद की व परिजनों को दुर्घटना की सूचना दी। सूचना पर मौके पर पहुंच कर पुलिस दुर्घटना की जांच कर रही है। बाइक सवार दोनों युवक गारबदेसर निवासी बताए जा रहे है।

Join Whatsapp 26