
सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत







खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में एक और सड़क हादसा हुआ है। जिसमें बाइक सवार की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा नेशनल हाईवे पर स्थित हेमासर गांव के फांटे के पास हुआ। जहां अज्ञात वाहन की टक्कर से एक बाईक सवार की मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना मिलने पर हाईवे टोल प्लाजा के कार्मिकों ने उसे संभाला तो युवक दम तोड़ चुका था। हाईवे पेट्रोलिंग द्वारा शव को श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय पहुंचाया गया है। खबर लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई। सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा मोटरसाईकिल के जरिए मृतक की पहचान के प्रयास किए जा रहे है। सूचना मिलने पर पुलिस भी म पर पहुंची एवं मोटरसाईकिल के सहारे से मृतक की पहचान के प्रयास किए जा रहे है। वहीं मौके पर एक ऊंटगाड़ा भी क्षतिग्रस्त अवस्था में मिला है। हादसे कैसे हुआ, यह जांच का विषय है। हादसे में बाईक भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।


