
बाइक ट्रक के पीछे टकराई बाइक सवार की मौत






खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर
बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा। आज लुणकनसर हसेरा नहर की पुली के पास एनएच 62 पर बाइक ट्रक से टकराई। मौके पर बाइक सवार की मौत। मृतक का नाम बंतोस पुत्र पप्पू राम निवासी जगदे वाला बताया जा रहा है। जिसको लुणकनसर सीएचसी पर लाया गया। वहां पर कार्यरत डॉ रामचंद्र जांगू ने मृतक की बॉडी की जांच की। और बताया सर की हड्डी फैक्चर होने से तत्काल वहीं पर ही उसकी मृत्यु हो गई थी। मृतक की बॉडी पोस्टमार्टम के लिए लूणकरणसर हॉस्पिटल मोर्चरी में रखा गया। मौके की स्थिति को देखा गया तो पता चला मोटरसाइकिल सवार हेलमेट को मोटरसाइकिल पर लटका रखा था पहना नहीं था। इस लापरवाही के कारण जान से हाथ धोना पड़ा।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |