
कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत






बीकानेर। खारा गांव से करीब छह किमी दूर जामसर गांव में 62 पर एक कार ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। हादसे की सुचना पर जामसर पुलिस,खारा टोल प्लाजा की टीम ने एंबुलेस से घायलो को पीबीएम अस्पताल बीकानेर पहुचाया। जानकारी के अनुसार दोपहर दो बजे सुरतगढ़ की तरफ जा रही कार व सामने से आ रही मोटरसाइकल की आमने सामने टक्कर हो गई। देर शाम मामले की रिपोर्ट दर्ज नही करई गई।


