
बाइक सवार को कार.ने मारी टक्कर इलाज के दौरान मौत, कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज





बीकानेर.सदर थाना क्षेत्र में दो दिन पहले म्यूजियम सर्किल से घर आ रहे युवक की बाइक को एक कार चालक ने टक्कर मार दी, जिससे युवक गंभीर घायल हो गया। उसे पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। इस संबंध में मृतक के भाई सुभाषपुरा निवासी अशोक कुमार पुत्र शैतानसिंह गुर्जर की ओर से सदर थाने में अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। उसने रिपोर्ट में बताया कि उसका भाई 15 जून की रात करीब साढ़े आठ बजे म्यूजियम सर्किल से घर आ रहा था, तभी दीनदयाल सर्किल के पास कार के चालक ने गफलत से चलाते हुए टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर घायल हो गया। उसे पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

