बाइक सवार अंधेरे में बैलगाड़ी से टकराया, अस्पताल पहुंचने से पहले हुई मौत

बाइक सवार अंधेरे में बैलगाड़ी से टकराया, अस्पताल पहुंचने से पहले हुई मौत

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले के खाजूवाला थाना क्षेत्र में मंगलवार की शाम एक बाइक सवार की बैलगाड़ी से टकराने से मौत हो गई। दरअसल, शाम में घने कोहरे और रोशनी कम होने के कारण बाइक सवार इंद्राज कुमार कुम्हार को अपने आगे चल रही बैलगाड़ी नजर नहीं आई और पीछे से जाकर टकरा गया। इससे बैल गाड़ी से ऐसा भिड़ा कि उसके सिर और सीने में गंभीर चोटें आ गई। सीने और उसके नीचे पसलियों में आई चोट से अंदर ही अंदर काफी रक्त बह गया। माना जा रहा है कि सिर में भी कई जगह फ्रेक्चर हुए हैं। घायल अवस्था में उसे खाजूवाला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने इंद्राज को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर थानाधिकारी रमेश सर्वटा भी मौके पर पहुंचे। शव को फिलहाल मोर्चरी में रखा गया है।इससे पहले दिन में खाजूवाला के दंतौर के पास एक कार पलट गई। हालांकि इस दुर्घटना में कार चालक शिक्षक अभिषेक सिहाग बाल बाल बच गया। अभिषेक ने बताया कि पशु आगे आने के कारण कार पलट गई थी। सूरतगढ़ निवासी अभिषेक दंतौर में शिक्षक के रूप में कार्यरत है और सीबीईओ कार्यालय जा रहा था, रास्ते में एक पशु आगे आने से कार अनियंत्रित हो गई थी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |