Gold Silver

शहर के इस थाने से बाहर खड़ी बाइक चोरी

बीकानेर। नयाशहर थाने में राहुलसिंह पुत्र रिपुदमनसिंह निवासी सर्वोदय बस्ती के सामने अज्ञात चोर के खिलाफ बाइक चोरी का मामला दर्ज करवाया। परिवादी ने पुलिस को बताया कि मंगलवार रात करीब 9 बजे उसने कोठारी अस्पताल के बाहर अपनी मोटरसाइकिल खड़ी की और थोड़ी देर बाद लौट कर आया तो बाइक अपनी जगह पर नहीं थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर हैड कांस्टेबल सुरेन्द्र को जांच दे दी है। वहीं मुक्ताप्रसाद नगर थाने में बलकरण सिंह पुत्र बुगर सिंह निवासी रामपुरा बस्ती ने अज्ञात चोर के खिलाफ मोटरसाइकिल चोरी कर ले जाने का मामला दर्ज करवाया है। सदर थाने में मनीष पांडे पुत्र चंद्रभान पांडे निवासी त्यागी वाटिका, अंत्योदय नगर ने अज्ञात चोर के खिलाफ मोटरसाइकिल चोरी का मामला दर्ज करवाया। परिवादी ने बताया कि मंगलवार सुबह 12 बजे वह पुरानी कचहरी परिसर में स्टाम्प विक्रेता के यहां स्टाम्प लेने गया और कचहरी परिसर में मोटरसाइकिल खड़ी की। थोड़ी देर बाद वह आया तो उसने देखा उसकी बाइक वहां नहीं थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल श्रवणसिंह को दी गईहै। सदर थाने में मोहित घारू पुत्र किशनलाल वाल्मिकी निवासी रामपुरा बस्ती ने भी अज्ञात चोर के खिलाफ बाइक चोरी का मामला दर्ज करवाया। परिवादी ने पुलिस को बताया कि वह पीबीएम अस्पताल में रिश्तेदार से मिलने गया और मोटरसाइकिल आईसीयू के पिछले गेट पर रात 8 बजे खड़ी कर दी। आज सुबह 7 बजे उसने बाहर आकर देखा तो उसकी मोटरसाइकिल कोई चोर ले गया।

Join Whatsapp 26