
बीकानेर: अनियंत्रित होकर पैदल यात्री से टकराई बाइक, युवक की मौत





बीकानेर: अनियंत्रित होकर पैदल यात्री से टकराई बाइक, युवक की मौत
खुलासा न्यूज़। बीकानेर में सड़क हादसे का एक मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, देशनोक से बीकानेर आ रहे एक युवक की बाइक अनियंत्रित होकर पैदल यात्री से टकरा गई, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना 13 सितंबर की रात करीब 9 बजे जोधपुर बाईपास नोखा रोड पर धारणियां पेट्रोल पंप से थोड़ी आगे हुई।
मामले में हाल मुक्ताप्रसाद निवासी सुशीला कुमार ने गंगाशहर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट के अनुसार, उसका भाई सुनील कुमार बाइक पर देशनोक से बीकानेर आ रहा था। रास्ते में अचानक बाइक अनियंत्रित हो गई और पैदल चल रहे यात्री से टकरा गई। हादसे में सुनील कुमार बाइक से गिर गया और उसके सिर व शरीर पर गंभीर चोटें आईं। अस्पताल ले जाने से पहले ही उसकी मौत हो गई।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |