
बंसल ग्रुप की फेस्टिवल ऑफर स्कीम में बम्बर पुरस्कार में प्रभात अग्रवाल को बाइक की चाबी सौंपी





खुलासा न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर। बंसल ग्रुप की फेस्टिवल ऑफर के स्कीम के अंतर्गत आज बंपर के विजेता को बंसल साड़ी खजांची मार्केट में बाइक दी गई ।
बाइक मिलने पे विजेता ने कहा कि यहां से खरीदारी वो लगातार कर रहे है लेकिन उन्हें यकीन नहीं था कि ड्रॉ में लक्की उनका भी नंबर आएगा इस बार वो कूपन भरने से भी मना कर रहे थे लेकिन फिर सेल्स मेन के कहने पे कूपन भर दिया ।आज इनाम निकलने पर उन्होंने बंसल परिवार को धन्यवाद दिया । इस मौके पे आज बंसल ग्रुप के राजेश बंसल और अनिल बंसल ने विजेता को बाइक की चाबी सौंपी और शुभकामनाएं दी और कहा कि बंसल अगले साल भी ये स्कीम ग्राहकों के लिए लेकर आयेगे
बंसल ग्रुप की फेस्टिवल ऑफर स्कीम में बम्बर पुरस्कार में प्रभात अग्रवाल को बाइक की चाबी सौंपी
बीकानेर। बंसल ग्रुप की फेस्टिवल ऑफर के स्कीम के अंतर्गत आज बंपर के विजेता को बंसल साड़ी खजांची मार्केट में बाइक दी गई ।
बाइक मिलने पे विजेता ने कहा कि यहां से खरीदारी वो लगातार कर रहे है लेकिन उन्हें यकीन नहीं था कि ड्रॉ में लक्की उनका भी नंबर आएगा इस बार वो कूपन भरने से भी मना कर रहे थे लेकिन फिर सेल्स मेन के कहने पे कूपन भर दिया ।आज इनाम निकलने पर उन्होंने बंसल परिवार को धन्यवाद दिया । इस मौके पे आज बंसल ग्रुप के राजेश बंसल और अनिल बंसल ने विजेता को बाइक की चाबी सौंपी और शुभकामनाएं दी और कहा कि बंसल अगले साल भी ये स्कीम ग्राहकों के लिए लेकर आयेगे
बंसल ग्रुप की फेस्टिवल ऑफर स्कीम में बम्बर पुरस्कार में प्रभात अग्रवाल को बाइक की चाबी सौंपी
बीकानेर। बंसल ग्रुप की फेस्टिवल ऑफर के स्कीम के अंतर्गत आज बंपर के विजेता को बंसल साड़ी खजांची मार्केट में बाइक दी गई ।
बाइक मिलने पे विजेता ने कहा कि यहां से खरीदारी वो लगातार कर रहे है लेकिन उन्हें यकीन नहीं था कि ड्रॉ में लक्की उनका भी नंबर आएगा इस बार वो कूपन भरने से भी मना कर रहे थे लेकिन फिर सेल्स मेन के कहने पे कूपन भर दिया ।आज इनाम निकलने पर उन्होंने बंसल परिवार को धन्यवाद दिया । इस मौके पे आज बंसल ग्रुप के राजेश बंसल और अनिल बंसल ने विजेता को बाइक की चाबी सौंपी और शुभकामनाएं दी और कहा कि बंसल अगले साल भी ये स्कीम ग्राहकों के लिए लेकर आये वीडियो देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://youtu.be/GoRsvB2B6iM




