बाइक ट्रेलर में घुसी, युवक गंभीर घायल

बाइक ट्रेलर में घुसी, युवक गंभीर घायल

बीकानेर। जामसर थाना क्षेत्र के जगदेववाला के पास गुरुवार देररात को एक बाइक सामने से आ रहे ट्रेलर से भिड़ गई, जिसस बाइक सवार गंभीर घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलने पर जामसर टोल प्लाजा की टीम एम्बुलेंस लेकर वहां पहुंची। घायल को एम्बुलेंस से पीबीएम अस्पताल के लिए रवाना किया। जानकारी के अनुसार जगदेववाला के पास गुरुवा रात करीब पौने दस बजे एक बाइक सवार ट्रेलर की चपेट में आ गया, जिससे बाइक ट्रेलर के नीचे घुस गई। इससे बाइक सवार गंभीर घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलने पर जामसर टोल प्लाजा के प्रबंधक उदयवीर शर्मा, एम्बुलेंस चालक अजय बिश्नोई, रामनिवास, हाईवे पेट्रोलिंग चालक राकेश के साथ घटना स्थल पहुंचे। टीम ने मौके पर घायल का प्राथमिक उपचार करने के बाद बीकानेर के पीबीएम अस्पताल रेफर कर दिया। जामसर पुलिस के अनुसार बाइक सवार लूणकरनसर से बीकानेर की तरफ जा रहा था। उसकी हालत चिंताजनक है। वह कौन था इस बारे में पता कर रहे हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |