बाईक टकराई ट्रेलर से एक युवक घायल - Khulasa Online

बाईक टकराई ट्रेलर से एक युवक घायल

बाईक टकराई ट्रेलर से एक युवक घायल
बीकानेर। हाइवे पर बिग्गाबास रामसरा फांटा के पास एक मोटरसाइकिल ट्रेलर से टकराई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बाइक पीछे से ट्रेलर से भिड़ी है। जिससे बाइक सवार एक जना घायल हो गया है। घायल को गरीब सेवा संस्थान की एंबुलेंस में मौके से श्रीडूंगरगढ़ उपजिला अस्पताल लाया गया है। घायल बिग्गाबास रामसरा निवासी 30 वर्षीय युवक है जिसे बीकानेर रेफर कर दिया गया है। आपणो गांव सेवा समिति के सेवादार भी अस्पताल पहुंच गए। अस्पताल के मेडिकल स्टाफ ने घायल का प्राथमिक उपचार किया व घायल के परिजनों को सूचना दे दी गई।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26