
खड़े पानी की टैकर से बाइक टकराई एक की मौत, दो गंभीर घायल







बीकानेर। क्षेत्र के गांव राजेड़ू के तीन नौजवानों की मोटरसाइकिल पानी के टैंकर से टकरा गई जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए है। सडक़ दुर्घटना की ये बड़ी खबर नापासर थाना क्षेत्र से सामने आई है। हेड कांस्टेबल राजेश कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे है। राजेश कुमार ने बताया कि मूंडसर पेट्रोल पंप के पास स्टेट हाईवे का काम चल रहा है जहां सडक़ पर खड़ें एक पानी के टैंकर के पीछे से मोटरसाइकिल टकराई। मोटरसाइकिल के पर तीन युवक सवार है जिनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई है। दो जनों को घायलावस्था में पीबीएम ट्रोमा सेंटर रेफर किया गया है। तीनों युवकों की उम्र 18 से 25 वर्ष के बीच है। आज सुबह हुए हादसे में पुलिस ने मोटरसाइकिल व टैंकर को नापासर थाने में खड़ा करवाया है व परिजनों को सूचना दे दी गई है। पूरी खबर के लिए जुड़े रहें।


