
बीकानेर: हाईवे पर मवेशी से टकराई बाइक, युवक की दर्दनाक मौत




बीकानेर: हाईवे पर मवेशी से टकराई बाइक, युवक की दर्दनाक मौत
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। राजमार्ग पर बड़ा हादसा हुआ, जहां सड़क पर मवेशी से टकराने के कारण बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा महाजन से अर्जुनसर की तरफ राजमार्ग पर हुआ।
जानकारी के अनुसार, युवक बाइक चला रहा था तभी अचानक मवेशी आ जाने से उसकी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर ही दम तोड़ दिया।
सूचना पर महाजन पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। ASI ईश्वर सिंह ने बताया कि मृतक युवक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।




