गाय से टकराई बाइक, एक युवक व गाय की मौत

गाय से टकराई बाइक, एक युवक व गाय की मौत

बीकानेर. बुधवार रात सरदारशहर रोड तोलियासर के कांकड भैरव मंदिर के पास सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। मृतक 28 वर्षीय हनुमानसिंह है जो तोलियासर का निवासी है। वह झंवर बस स्टैण्ड पर कार एसेसरीज व डेकोरेशन की दुकान में काम करता था और रात घर जाते वक्त बाइक गाय से टकरा गई। टक्कर से युवक और गाय की मौत हो गई।

Join Whatsapp 26