
ऊंट-गाड़े से टकराई बाइक, एक व्यक्ति की मौत






बीकानेर। ऊंट-गाड़े से बाइक टकरा जाने के कारण बाइक सवार की मौत हो गई। यह हादसा 13 मई को पूगल स्थित बराला फांटा पर हुआ। जिसमें सिंजगुरु निवासी 31 वर्षीय पोख मोहम्मद पुत्र मेहबूब मिरासी की मौत हो गई। इस संबंध में मृतक के साला इकबाल निवासी काहिरा ने पूगल पुलिस थाने में मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवायी है। जिसमें बताया कि 13 मई वह और उसका बहनोई पोख मोहम्मद शाम चार बजे मोटरसाईकिल लेकर सिंजगुरु से रावला जाने के लिए रवाना हुए। रात्रि करीब आठ बजे जब वो करणीसर गांव से थोड़ा पहले बराला फांटा के पास पहुंचे तो आंधी आ गई, उस दौरान सामने से लकड़ी से भरा ऊंट गाड़ा आया, जिससे मोटरसाईकिल अनियंत्रित होकर टकरा गई। जिससे बाइक पर सवार दोनों साला-बहनोई चोटिल हुए। राहगीरों दोनों को पीबीएम अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने पोख मोहम्मद को मृत घोषित कर दिया।


