Gold Silver

पैर पर मोटरसाइकिल चढ़ाई, मारपीट की, मुकदमा दर्ज

खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा. आज लूणकरणसर थाने में बलराम पुत्र बाबूराम निवासी खुखराना उम्र 28 वर्ष पुलिस थाना लूणकरणसर में मुकदमा दर्ज करवाया। परिवादी ने बताया 28 जुलाई 2022 रात के 11 व 11.30 बजे हरियासर की तरफ से लूणकरणसर दी। 62 गाय ढूंढने के लिए आ रहा था और फि र करणी होटल रुका चाय पानी पीने के लिए। उसके बाद रोड पर साथियों का इंतजार कर रहा था। तभी लूणकरणसर की तरफ से सुभाष मिरासी प्रार्थी को रोक लिया शराब के लिए पैसे मांगे इंकार कर दिया मैंने। इनकार करने पर उसने अपने साथियों को फोन पर बुलाया 6,7 आदमी मोटरसाइकिल लेकर आए। अभियुक्त सुभाष मिरासी ने प्रार्थी को टक्कर मारी और पैर पर मोटरसाइकिल चढ़ा दी फिर सभी मिलकर मेरे साथ आप मुक्कू से मारपीट की 7200 थे मेरे पास थेली में जो राकेश गोदारा आर के डीजे साउंड निवासी लुणकरनसर ने निकाल लिए। सुभाष ने मेरा विवो का टच मोबाइल फोन निकाल लिया। बाद में तारूराम और देवीलाल ने बीच बचाव करके मुझे छुड़ाया। अभी उठ कर गाली गलौज की गंदी गंदी और जान से मारने की धमकी दी। डर के मारे मैं रात को पुलिस थाने नहीं गया। सुबह गांव से आकर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया।

Join Whatsapp 26