हाइवे पर बाइक-कार में टक्कर, बाइक सवार दंपती गंभीर घायल

हाइवे पर बाइक-कार में टक्कर, बाइक सवार दंपती गंभीर घायल

हाइवे बाइक-कार में टक्कर, बाइक सवार दंपती गंभीर घायल

हनुमानगढ़। जिले के रावतसर मेगा हाईवे हनुमानगढ रोड़ पर शहर से लगभग 1 किलोमीटर दूर सीपीएस रिसोर्ट के सामने बाइक और कार की टक्कर हो गई। टक्कर में बाइक सवार दंपती में से पुरुष की मौत हो गई और महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। रावतसर पुलिस के अनुसार रामनारायण (57) पुत्र रामजस व उसकी धर्मपत्नी विजयलक्ष्मी निवासी 3 केडब्ल्यडी बाइक पर रावतसर की तरफ आ रहे थे। तभी रावतसर की ओर से जा रही कार के चालक ने तेज व लापरवाही से चलाते हुए बाइक में टक्कर मार दी, जिससे रामनारायण व उसकी पत्नी विजयलक्ष्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें आसपास के लोगों ने रावतसर राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। रामनारायण की जिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं, घायल विजयलक्ष्मी का इलाज जारी है। शनिवार शाम रामनारायण के शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। समाचार लिखे जाने तक पुलिस थाने में इस संबध में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ था।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |