
बीकानेर: शराब के लिए नहीं दिए रुपए तो बाइक व दुकान में लगा दी आग






बीकानेर: शराब के लिए नहीं दिए रुपए तो बाइक व दुकान में लगा दी आग
बीकानेर। नोखा के दावां गांव में एक दुकानदार से शराब के लिए रुपए मांगने और नहीं देने पर उसकी बाइक व दुकान में आग लगाने का मामला शनिवार को दर्ज कराया गया। पुलिस के मुताबिक दावां निवासी डालाराम पुत्र भंवराराम नायक ने दी रिपोर्ट में बताया कि उसकी दुकान पर गांव का अशोक पुत्र शक्तिराम नायक शराब पीकर आया और उससे शराब पीने के लिए रुपए मांगे। उसने मना किया, तो उसे रात्रि को देख लेने और जिंदा जलाने की धमकी दी। बाद में आरोपी दिनभर गांव में तलवार लेकर घूमता रहा। रात्रि को वह अपनी दुकान मंगल कर घर चला गया। तभी अशोक शराब पीकर हाथ में पेट्रोल की बोतल लेकर आया। उसकी दुकान के गेट पर और बाइक में पेट्रोल डालकर आग लगा दी। आग की लपटे उठती देखकर आरोपी वहां से भाग गया। उसने शोर मचाया, तो ग्रामीण भागकर आए और पानी डालकर आग को बुझाया। आग से उसकी बाइक और दुकान का करीब 40 हजार का सामान जल गया। रिपोर्ट में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गई।


