
बाइक व मोबाइल फोन चोर गिरफ्तार, सात दुपहिया वाहन व एक दर्जन से अधिक मोबाइल बरामद






खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर पुलिस द्वारा जिलेभर में वाहन व मोबाइल चोरों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत पुलिस ने पिछले दिनों तीन बाइक चोरों के साथ एक दर्जन से अधिक चोरी की बाइकें बरामद की। इसी क्रम में नोखा पुलिस ने सात दुपहिया व 14 मोबाइल फोन चोरी के बरामद कर आरोपी मुकेश को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी कस्बे की रहने वाला है। जिसके कस्बे से छह मोटरसाईकिलें व एक स्कूटी के अलावा 13 एंड्रॉयड व एक कीपैड मोबाइल की बरामदगी की गई है। पुलिस के अनुसार आरोपी ने सारे मोबाइल फोन एनएच 62 बाईपास चौराहा के समीप एक खड्ढे में छुपा रखे थे। पुलिस ने आरोपी को शिव मंदिर के पास से दबोचा और उसकी निशानदेही पर चोरी किया हुआ माल बरामद किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी।


