
बीकानेर: बाइक और जेनरेटर चुरा ले गए चोर






बीकानेर। शहर में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है । आज दो मोटर साइकिल,एक जनरेटर और घर में ताले तोड़कर जेवरात चोरी होने का मामले सामने आया है। मुक्ता प्रसाद थाना क्षेत्र में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा घर में घुस कर जेवरात चोरी करने का मामला दर्ज हुआ है। इस संबंध में मुक्ताप्रसाद निवासी भोजराज पुत्र महावीर प्रसाद ने मामला दर्ज करवाते हुए बताया की 30 अगस्त को जब घर में कोई नहीं था तो किसी अज्ञात व्यक्ति ने ताले तोड़कर जेवरात चोरी कर लिए। जेएनवीसी थाना क्षेत्र में दो मोटर साइकिल चोरी होने के मामले दर्ज हुए है । जिसमे पहला मामला खतुरिया कॉलोनी के किशन धवल पुत्र बलदेव दास ने करवाया है। तो वही दूसरा मामला जेएनवीसी थाना क्षेत्र के आजाद नगर,नापासर रोड़ से मोटर साईकिल चोरी होने का है । उदासर अंबेडकर भवन पास रहने वाले सोनू कुमार पुत्र छेलूराम मेघवाल ने करवाया है। प्रार्थी ने बताया की उसने अपनी गाड़ी को अपने ऑफिस के पार्किंग में खड़ी की थी । जब 4:30 बजे वापिस आकर देखा तो वह गाड़ी नहीं थी । कोई अज्ञात व्यक्ति उसे चुरा कर ले गया था । नाल थाना क्षेत्र में एक जनरेटर चोरी होने का मामला सामने आया है । इस संबंध में फ्युचरटेल कंपनी ,कावनी के कर्मचारी सुधीर नेरा पुत्र बनवारीलाल ने मामला दर्ज करवाते हुए बताया की फ्युचरटेल कंपनी ,कावनी में जनरेटर लगा था जो 25 अगस्त को कोई अज्ञात व्यक्ति चुरा कर ले गया । पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया गया है।


