[t4b-ticker]

नेशनल हाईवे पर बाइक और कार की आमने-सामने भिड़ंत, तीन घायल

नेशनल हाईवे पर बाइक और कार की आमने-सामने भिड़ंत, तीन घायल

खुलासा न्यूज़। बीकानेर के श्री डूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में सड़क हादसे की खबर सामने आई है। बिग्गा बास रामसरा में दो गाडिय़ों की भिड़ंत में तीन लोग घायल हुए है। जानकारी के अनुसार रामसरा फांटे के पास आमने-सामने से आ रही बाइक और कार आपस में भिड़ गयी। इसमें बाईक पर सवार गांव ढढ़ेरू निवासी छोटूराम, उसकी भाभी गांव घाबरिया अमृतवासी निवासी 52 वर्षिया रामीदेवी पत्नी श्रीराम व भतीजा 22 वर्षिया बाबुलाल पुत्र श्रीराम को चोटें आई। जिनको आसपास के लोगों के सहयोग से प्राथमिक उपचार के बाद पीबीएम रैफर किया है।

Join Whatsapp