
बाइक और ऊंटगाड़े की टक्कर, एक की मौत






बाइक और ऊंटगाड़े की टक्कर, एक की मौत
बीकानेर । लूणकरनसर थाना इलाके में ऊंटगाड़े और बाइक में टक्कर हो गई। दुर्घटना में एक जने की मौत हो गई, जबकि महिला व बच्ची सहित तीन जने घायल हो गए। जानकारी के अनुसार लूणकरनसर में सत्तासर फांटे के पास सोमवार देर रात हुई इस दुर्घटना में राजपुरिया निवासी मनीराम मेघवाल की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि ऊंट गाड़े पर सवार महिला व दो अन्य व्यक्ति घायल हो गए। जानकारी के अनुसार हादसे की सूचना मिलने पर लूणकरनसर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों की कोई सुध-बुध नहीं और मौके से वापस लौट गई। ऐसे में हादसे में घायल महिला व पुरष स्वयं ही ऊंट गाड़े पर सवार होकर लूणकरनसर सीएचसी पहुंचे जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बीकानेर रेफर कर दिया। हादसे में पुलिस की इस लापरवाही पर स्थानीय लोगों ने रोष जताया।


