Gold Silver

बीकानेर का युवक दिल्ली से लापता,परिवारजन परेशान

खुलासा न्यूज,बीकानेर। शहर के गंगाशहर थाना क्षेत्र निवासी एक युवक दिल्ली से लापता है। जिसकी तलाश में परिवारजन खासे परेशान है। युवक के पिता लालचंद पारख ने बताया कि उसका पुत्र 27 वर्षीय प्रवीण पारख हैदराबाद में एक निजी कंपनी में काम करता है। जो होली पर बीकानेर आया। यहां से वापस 2 अप्रेल को दिल्ली के लिये रवाना हो गया। जहां से उसे हैदराबाद जाना था। लेकिन 13 अप्रेल के परिवार से संपर्क में रहने के बाद उसका कोई अता पता नहीं है। पिता लालचंद ने रूलाई भरे स्वर में बताया कि प्रवीण ने 13 अप्रेल को अपनी ममी से अंतिम बार बात कर कहा कि मोबाइल स्वीच ऑफ हो रहा है,मैं आपसे बाद में बाद करता हूं। इसके बाद प्रवीण का कोई फोन परिवार वालों के पास नहीं आया। इस दौरान उसने सूरत में रहने वाले अपने ताऊ के लड़के से बात कर कुछ रूपये अपने खाते में डलवाने की बात जरूर की। फिर करोलबाग स्थित जिस होटल में यह रूका यहां से उसकी कोई जानकारी न तो परिवारजनों को मिल रही है और न ही उसके हैदराबाद स्थित मित्रों व ऑफिस सहकर्मियों से। जिसके बाद परिवार वालों की चिंता बढ़ गई। अगर किसी सज्जन को प्रवीण की कोई भी जानकारी मिले तो वे इन मोबाइल नंबरों (8890498216 और 9024973980)पर फोन कर जानकारी दे सकते है।

Join Whatsapp 26