
बीकानेर के युवक की जयपुर में कोरोना से मौत, मृतक परकोटे के अंदर रहने वाला






बीकानेर। प्रदेश में कोरोना बड़ी गंभीर स्थिति में जा पहुंचा है आये दिन अब मौत के आंकडे भी बढ़ रहे है। अगर देखा जाये तो बीकानेर में भी कोरोना के मरीजों की बढोत्तरी हो रही है। अब आये दिन 50 से उपर ही पॉजिटिव मरीज आ रहे है। इस तरह अब मौत भी होनी शुरु हो गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शहर के परकोटे के अंदर रहने वाले एक व्यक्ति की मौत जयपुर के एक निजी अस्पताल में हो गई है। बताया जा रहा है व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव के साथ कई अन्य बीमारियों से पीडित था इसलिए जयपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। कोरोना की दूसरी लहर में मृत्यु की यह पहला मामला बताया जा रहा है। चिकित्सा विभाग की जयपुर से जारी रिपोर्ट में एक मौत का आंकड़ा दर्शया गया है।


