
सड़क हादसे में बीकानेर के युवक की मौत, बस में सवार कई यात्रियों को आई चोटें






बीकानेर। नेशनल हाईवे पर सड़क हादसा में एक युवक की जान चली गई। हादसा बीकानेर-चुरू नेशनल हाईवे पर जिले की सीमा बोर्ड के पास हुआ। जहां पर बीकानेर से जयपुर जा रही बस ने ओवरटेक करने का प्रयास किया। इसी दौरान सामने से आ रहे वाहन के चलते गाड़ी अनियंत्रित हो गयी और आगे चल रही बोलेरो के ऊपर चढ़ गयी। इस हादसे के कारण बस के पीछे चल रहा ट्रक भी अनियंत्रित हो गया और बस से जा भिड़ा। इस हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई। मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में मुक्ताप्रसाद के रहने वाले एक युवक की मौत हो गयी है। जो कि बोलेरो में सवार था। वहीं बस में सवार कई यात्रियों को चोटें आयी है। घटना की सूचना मिलते ही राजलदेसर पुलिस मौके पर पहुंची ओर वाहनों की हाईवे से साइड में करवाया। वहीं घायलों को अस्पताल भिजवाया गया है।


