
बीकानेर के युवक ने अहमदाबाद में रेल के आगे कूदकर दी जान






खुलासा न्यूज,बीकानेर। शहर के नयाशहर थाना इलाके में रहने वाले एक युवक ने अहमदाबाद में रेल के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। जिसकी पहचान उसके जेब से मिले आधार कार्ड से हुई। बताया जा रहा है कि दुजारियों की गली निवासी 40 वर्षीय अमित पुरोहित पिछले तीन दिनों से अपने घर से लापता था। जिसकी घर वाले तलाश कर रहे थे। किन्तु आज करीब 11 बजे उनके परिवारजनों के पास नयाशहर थाना पुलिस ने इतला दी तो उनके होश उड़ गये। मिली जानकारी के अनुसार एक कंपनी में मार्केटिंग का काम करने वाला अमित सात जुलाई को अचानक घर से निकल गया और अपना मोबाइल भी यहां छोड़ गया। देर रात तक इंतजार करने के बाद भी जब परिजनों को नहीं मिला तो उनके परिजनों ने तलाश भी शुरू की। इस घटना के बाद उनके परिवार जनों के रो रोककर बुरे हाल है। वे यह समझ नहीं पा रहे कि आखिर अमित ने ऐसा कदम क्यों उठाया। आस पडौस से जानकारी मिली की वह कुछ दिनों से मानसिक रूप से तनाव में था और गुमसुम रहता था।


