
बीकानेर के युवक को फिरौती के लिए धमकी देने के मामले में किया गिरफ्तार







बीकानेर/श्रीगंगानगर । शहर में जॉर्डन की हत्या के बाद लोगों को लॉरेंस के नाम से फिरौती के लिए धमकियां देने व जान से मारने को फायर करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक लीडर, महाराष्ट्र के शूटर सहित आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके संपर्क थाईलैंड व कनाडा से भी हैं। वहीं हरियाणा की काला राणा गैंग व चूरू की गैंगों से भी संपर्क है। पुलिस आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर रही है।
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने प्रेसवार्ता में बताया कि जिले में लॉरेंस गैंग के नाम से दो व्यापारियों को धमकी के मामले दर्ज हुए। इसके अलावा भी पदमपुर में भी धमकी मिली थी लेकिन वहां मामला दर्ज नहीं कराया। गंगानगर व रायसिंहनगर की वारदातों को गंभीरता से लेकर पुलिस गिरफ्तारी में जुटी हुई थी। लगातार गिरफ्तारियां की जा रही थी। मंगलवार को आठ जनों को गिरफ्तार किया गया।
इनमें गिरफ्तार आशीष बिश्नोई गैंग का लीडर है, जो वसूली, फायरिंग, सहयोग, टारगेट आदि के निर्देश देता है। प्रकरणों की गंभीरता को देखते हुए डीएसटी टीम को शामिल किया गया। जिससे हथियार, सिम आदि बरामद हो सकें। इनके संपर्क थाईलैंड, कनाडा से भी जुड़े हुए हैं, जहां से इनको निर्देश मिलते हैं। आशीष बिश्नोई व हरियाणा का इनामी गैंगस्टर काला राणा भी जुड़े हुए हैं।
<श्च>वारदात से पहले सहयोगी रैकी करते हैं। फिर पूरी तैयारी से वारदात करते हैं। जिसमें फायरिंग कौन करेगा, कैसे भागेंगे और रास्ते से कौन लेकर आएगा। कार से वारदात करने वालों को शिफ्ट करते हैं और कार मनदीप की इस्तेमाल की जाती है। इनमें सोनू महाराष्ट्र का शूटर है। जिस पर वहां भी मामले हैं। आरोपी नाजम सिंह जयपुर में रहता है। आरोपी आशीष बराड आरोपियों के हथियारों को अपने पास रखता है और जब भी वारदात को अंजाम देने जाते हैं तो वह हथियार देता। पुलिस आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर रही है।
सदस्यों को नशे के लिए आकाश लगाता था इंजेक्शन पुलिस ने बताया कि आकाश पहले लैब में ब्लड टेस्टिंग का कार्य करता था। जो इंजेक्शन लगाने में एक्सपर्ट है। यह गिरोह के सदस्यों को वारदात पर जाने से पहले नशे के इंजेक्शन लगाता था। जब भी गिरोह के सदस्यों को नशे की जरुरत होती तो वह आकाश को बुलाते थे
अभय के फैक्ट्री, आशीष का होटल पुलिस ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ के दौरान जानकारी मिली है। आरोपी अभय सिंह की पीओपी की फैक्ट्री है। इसके अलावा आशीष बिश्नोई का जयपुर के मानसरोवर में साझेदारी में एक होटल चल रहा है। यहां भी इनके पास कमाई आती है।
मोटी रकम का लालच देकर फंसा रहे पुलिस ने बताया कि गिरोह के लीडर आशीष या अन्य इन युवकों को मोटी रकम का लालच देकर गिरोह में शामिल कर रहे हैं और उनको फायर करने, शैल्टर देने, वाहन पहुंचाने, फोन सिम सहित अन्य अपराधिक कार्यों में लिप्त कर रहे हैं। पूछताछ में सामने आया है कि इनमें से केवल आशीष को ही कुछ रुपए मिले हैं। शेष गिरोह के सदस्यों को झांसा दिया जा रहा है। अब वे अपराधिक गतिविधियों में आने के बाद निकल भी नहीं सकते हैं और उसमें फंसते ही जा रहे हैं।</श्च>
ये थे प्रकरण् जवाहरनगर थाना इलाके में व्यापारी एलडी मित्तल को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम से एक करोड़ की फिरौती मांगी थी और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी थी। 8 नवंबर 2020 को व्यापारी के रिश्तेदार ई ब्लॉक निवासी शुभम गुप्ता पर बैंक कॉलोनी में उसकी बहन के घर के बाहर बाइक पर आए दो व्यक्तियों ने जान से मारने की नीयत से छह फायर किए थे। जिसमें वह बाल बाल बच गया था।
<श्च>जिसकी जांच शुरू की और साइबर एक्सपर्ट पवन लिम्बा ने अज्ञात कॉलरों के तार जोड़े। इसके बाद आरोपी मोहन लाल उर्फ मोनू जालप, भंवरलाल, सौरभ पटवा को 15 नवंबर को गिरफ्तार किया था। जो जेल में हैं। <ड्ढह्म् />इसी प्रकार 27 दिसंबर 2020 को रायसिंहनगर कस्बे में राकेश कुमार उर्फ लाला खटीक अपने घर पर था, जहां बाइक पर आए दो युवकों ने उसे व परिवार के सदस्यों को जान से मारने की नीयत से फायरिंग की थी। 22 जनवरी को डाबला हैड के पास आरोपी संदीप जाखड, कार्तिक जाखड को बापर्दा गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ के बाद पुलिस ने इनके सहयोगी अविनाश बिश्नोई को गिरफ्तार किया था। इससे पूछताछ पर प्रदीप गोदारा, फिदा हुसैन उर्फ जानू व कमलेश को गिरफ्तार किया। पूछताछ में कार्तिक जाखड ने 8 जनवरी को बैंक कॉलोनी में शुभम गुप्ता पर फायरिंग करना स्वीकार किया था। इस पर जवाहरनगर पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर लेकर रावला 2 केएलएलएम निवास कार्तिक पुत्र राजेन्द्र कुमार को 30 जनवरी को शिनाख्त परेड के लिए जेल दाखिल कराया था।
ऐसे हुआ इस गिरोह का खुलासा गिरफ्तार आरोपी की पूछताछ के आधार पर जवाहरनगर थाना पुलिस ने मामले में संगठित अपराध को अंजाम दे ने के लिए षड्यंत्र रचकर वारदात कराने वाले वार्ड नंबर चार ज्वाला कॉलोनी घडसाना निवासी बबलू कडेला उर्फ जयपाल पुत्र मालाराम, वार्ड नंबर दो सुंदर कॉलोनी निवासी मनदीप सिंह उर्फ दीपा पुत्र नाजर सिंह, वार्ड नंबर 29 अमर कॉलोनी नई मंडी घडसाना निवासी नाजम सिंह पुत्र बलजीत सिंह व चक 10 एमडी घडसाना निवासी आकाशदीप बराड पुत्र पाल सिंह को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया।
इसी प्रकार रायसिंहनगर पुलिस ने वार्ड नंबर तीन अमर कॉलोनी घडसाना निवासी आशीष बिश्नोई पुत्र प्रवीण, गांव गोडगांव अम्बेगांव पुणे महाराष्ट्र निवासी अभिषेक उर्फ सोनू पुत्र दलीप कोहली, चक 22 एमडी घडसाना निवासी राजदीप बराड पुत्र सुखमन्द्र सिंह व गांव चैनपुरा बड़ा सिद्मुख चूरू हाल कैलाशपुरी बीकानेर निवासी अभय सिंह पुत्र सोहन सिंह राठौड़ को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया।

