
बीकानेर के उद्धव सिंह हरासर ने एशियन चैंपियनशिप में भारत को दिलाया स्वर्ण पदक





बीकानेर के उद्धव सिंह हरासर ने एशियन चैंपियनशिप में भारत को दिलाया स्वर्ण पदक
बीकानेर, 1 सितंबर 2025। बीकानेर (राजस्थान) के युवा निशानेबाज़ उद्धव सिंह हरासर ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत का मान बढ़ाते हुए हाल ही में कज़ाख़स्तान के शिमकेन्त (Shymkent, Kazakhstan) में 14 अगस्त से 26 अगस्त 2025 तक आयोजित एशियन चैंपियनशिप में ट्रैप जूनियर पुरुष (Trap Junior Men) टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। उद्धव सिंह हरासर ने भारतीय टीम के अन्य प्रतिभाशाली खिलाड़ियों आर्यवंश त्यागी और अर्जुन जेम्स के साथ मिलकर यह शानदार उपलब्धि हासिल की।
इस ऐतिहासिक सफलता पर क्रीड़ा भारती के अध्यक्ष गजेंद्र सिंह राठौड़, उपाध्यक्ष एव बास्केटबॉल के पूर्व कप्तान दानवीर सिंह भाटी, उपाध्यक्ष भैरुरतन ओझा व क्रीड़ा भारती के कोषाध्यक्ष एव बॉक्सिंग कोच राजेन्द्र सिंह राठौड़ ने उद्धव सिंह हरासर के निवास स्थान पर जाकर उनसे और उनके पिता समाजसेवी विश्वजीत सिंह हरासर से मुलाकात की। उद्धव को इस महान उपलब्धि के लिए सम्मानित किया बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि इस जीत ने न केवल उद्धव और उनकी टीम का गौरव बढ़ाया है, बल्कि पूरे बीकानेर का नाम भी अंतर्राष्ट्रीय मंच पर रोशन हुआ है।
बीकानेर के खेल प्रेमियों और खेल विशेषज्ञों ने भी इस ऐतिहासिक सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की और माना कि यह जीत भविष्य में बीकानेर के निशानेबाज़ों को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
बास्केटबॉल के पूर्व कप्तान दानवीर सिंह भाटी ने बताया कि उद्धव सिंह से आशा है कि वो निशानेबाजी में अन्तराष्ट्रीय स्तर पर बीकानेर के पूर्व महाराजा डॉ करणी सिंह जी व राजकुमारी राज्यश्री कुमारी के नक्शे कदम पर चलते हुए अन्तराष्ट्रीय स्तर अपने बहतरीन प्रदर्शन से एक नई इबारत लिखेंगे और आशा करते है कि उद्धव ओलम्पिक में जल्द ही भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए दिखाई दे

