Gold Silver

लाॅन टेनिस राज्य स्तरीय में बीकानेर का तीसरे स्थान आने पर टी .एन.टेनिस अकादमी में ढोल नागाडो,पटाखे एवम गुलाल लगाकर किया स्वागत

खुलासा न्यूज बीकानेर जालोर में अयोजित 68वी राज्य स्तरीय14 वर्ष (छात्र/छात्रा) लाॅन टेनिस प्रतियोगिता में बीकानेर का तीसरे स्थान आने पर बीकानेर की पटेल नगर में स्थित टी .एन.टेनिस अकादमी में ढोल नागाडो,पटाखे छोड़ कर के एवम गुलाल लगा कर के दिव्यम चौधरी, नीलेश प्रजापत,देवांग बेनीवाल,आदविक मोहता एवम मनन बेनीवाल टीम के खिलाड़ियों का स्वागत किया गया। इस उपलब्धि पर टेनिस कोच मो.नईम लोदी, कैलाश प्रजापत एवम मोनिका चौधरी को सभी ने बधाइयां दी और उनका माला पहनकर स्वागत किया इस ख़ुशी के कार्यक्रम में डॉक्टर सुरेंद्र बेनीवाल, डॉक्टर मदन गोपाल चौधरी,डॉक्टर शंकर लाल जाखड़,राजेश जी बेनीवाल,डॉ.विमला चौधरी, अजय टुंडवाल,रेवंत जाखड़, गिरीश जाखड़,दीपक प्रजापत,निखिल मोहता,सुभाष बिश्नोई,अजय सिंह बिट्टू,सागर शर्मा,मनोज,नीरज गुप्ता,मनीषा गुप्ता,आशीष कोठारी,रजनी कोठारी, आदित्य कोठारी एवम मनीष आदी उपस्थित थे और सभी ने बच्चों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की

Join Whatsapp 26