राम मंदिर के उत्सव में 11 हजार दीपों से जगमगायेगा बीकानेर का सूरसागर, पढ़ें खबर

राम मंदिर के उत्सव में 11 हजार दीपों से जगमगायेगा बीकानेर का सूरसागर, पढ़ें खबर

खुलासा न्यूज, बीकानेर। अयोध्या में 22 जनवरी को श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के शुभ अवसर पर वीर सावरकर पर्यावरण सेवा समिति द्वारा जूनागढ़ के सामने सूरसागर झील परिसर में 11000 दीप प्रज्वलित कर श्री रामलला स्थापना दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस संबंध में समिति के प्रतिनिधिमंडल ने वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य के नेतृत्व में जिला कलेक्टर से मुलाकात कर प्रशासन के माध्यम से विभिन्न व्यवस्थाओं को अतिशीघ्र दुरुस्त करने का आग्रह किया। प्रतिनिधि मंडल में डॉ. आचार्य के साथ पूर्व पार्षद उम्मेद सिंह राजपुरोहित, शंकरलाल मेहरा, रवि आचार्य इत्यादि सम्मिलित रहे। समिति के वरिष्ठ सदस्य और पूर्व पार्षद उम्मेद सिंह राजपुरोहित ने बताया कि जिला कलेक्टर से मुलाकात कर दीपमालिका कार्यक्रम बाबत सूरसागर झील, जूनागढ़ के आगे और महाराजा डूंगर सिंह प्रतिमा स्थल पर साफ सफाई और प्रकाश व्यवस्था को सही करवाने संबंधी चर्चा की गई। वीर सावरकर पर्यावरण सेवा समिति ने प्रत्येक सनातन धर्मी और राष्ट्रप्रेमी से इस पुनीत अवसर पर सोमवार को भगवान श्री राम के नाम एक दीपक जलाने की अपील की

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |