
बीकानेर के सुस्त लोकल मार्केट को फिर से मिला नया जोश,अब घर बैठे मिल सकेगी काउंटर रेट पर सामान की सुविधा






खुलासा न्यूज,बीकानेर। शहर में लॉकडाउन की मार के कारण लोकल व्यापारियों को जो क्षति पहुँची है उससे राहत पाने के लिए एक नया तरीका उभर के सामने आया है जिसकी मदद से बीकानेर के ग्राहक अपनी पसंदीदा लोकल दुकान से घर बैठे सभी प्रकार का सामान आसानी से होम डिलवरी की सुविधा का उपयोग करके मंगवा सकते हैं। इसके साथ सभी लोकल सेलर्स बिना किसी अतिरिक्त कमीशन दिए मुनाफा कमा सकेंगे और अपने लोकल व्यापार को रफ़्तार दे सकते हैं। हमारी जानकारी के अनुसार लॉकडाउन के दौरान हमारे बीकानेर के सुप्रतिष्ठित और बड़े व्यापारियों ने इसका भरपूर लाभ उठाया हैं। उन व्यापारियों के साथ हुई वार्तालाप से पता चला है कि यह सुविधा आने वाले समय में बीकानेर के उत्थान और प्रगति में अपना महत्वपूर्ण योगदान निभाएगी। कोरोना महामारी के कारण उत्पन्न हुई इस मंदी के दौर में यह एप व्यापारियों को उनका व्यापार बढाने (बिना किसी कमीशन) में मददगार साबित हो रही हैं। अभी हर भारतीय की “वोकल फॉर लोकल” थीम जिसका उद्देश्य लोकल मार्किट को प्रोत्साहित करना और लोकल अर्थव्यवस्था को मजबूती देना है – इस पहल को अपनाते हुए माई लोकल अड्डा एप जो कि प्ले स्टोर पर उपलब्ध हैं उसने बीकानेर के लोकल सेलर के लोकल व्यापार के लिए नयी उम्मीद की किरण साबित होने के साथ साथ बीकानेर की लोकल अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी में लाने में भी कामयाब हो रही हैं। साथ ही इस एप्प की अन्य सुविधाओं ने भी हल्ला मचा रखा है । अगर आप घर से ही काम करते है या आपको अपना सामान एक जगह से दूसरी जगह तक पहुँचाने में दिक्कत होती है तो आप इस एप पर नीचे उपलब्ध सुविधाओं में से एक सुविधा पिक और ड्रोप का बिना किसी अतिरिक्त चार्ज के लुफ्त उठा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए माई लोकल अड्डा एप्लीकेशन नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड करें।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mylocaladda.shopper


