बीकानेर की श्रीजना बिखेरेगी इंडियाज टेलेंट फाईट में अपना जलवा

बीकानेर की श्रीजना बिखेरेगी इंडियाज टेलेंट फाईट में अपना जलवा

खुलासा न्यूज,बीकानेर। बीकानेर में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। यहां से अनेक ऐसे कलाकार हुए है,जिन्होनें अलग अलग क्षेत्रों में बीकानेर को पहचान दी है। संगीत के क्षेत्र में संदीप आचार्य,राजा हसन के बाद अब बीकानेर की बाल कलाकार श्रीजना भी टीवी के बड़े रियलिटी शो में दिखेगी। श्रीजना जी टीवी के एंड टीवी पर इंडिया के सबसे बड़े रियलिटी शो इंडियाज टेलेंट फाईट के टीवी राउंड मे जाने का अवसर मिला हैं। इंडिया टेलेंट फाईट का ऑडिशन मार्च में उत्तराखण्ड के रुड़की शहर मे लगभग 11000 लोगों ने अपना ऑडिशन देकर निर्णायकों का दिल जीता।उनमें से टॉप 100 का चयन टीवी राउंड के हुआ। श्रीजना ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन कर अपनी जगह बनाकर निर्णायकों का प्रभावित किया। बहुत जल्दी बीकानेर की जनता श्रीजना को टीवी पर देखेगें। श्रीजना चाहती हैं कि वह अपने जीवन में आगे बढ़े बीकानेर और अपने परिवार का नाम रोशन करें। श्रीजना को आगे बढ़ाने में उसके परिवार के सभी सदस्यों ने हमेशा मनोबल बढ़ाया और आगे भी बढ़ाते रहेगें। बीकानेर शहर में जन्मी श्रीजना को एक्टिंग का शौक बचपन है। उसने 6 साल् की उम्र से ही एक्टिंग करनी शुरू कर दी ,इसके बाद मुझे एक हिंदी राजस्थानी फिल्म में काम करने का मौका मिला। इनके अलावा श्रीजना ने कपिल शर्मा की फिरंगी में भी छोटी सी भूमिका निभाई। इसके अलावा 3 शार्ट मूवी इनकनेक्ट पेन, गॉड गिफ्ट, एक नन्ही चीख में एक बाल कलाकार के किरदार में दिखी। श्रीजना ने संगीत व एक्टिंग के साथ साथ मॉडलिंग में भी अपना हुनर दिखाते हुए जोधपुर में आयोजित दर्पण फेस ऑफ इंडिया फेशन शो में विजेता रही। हाल ही में श्रीजना ने स्टे हॉम सुपर मॉडल का खिताब ऑल इंडिया लेवल से जीता है। बाल कलाकार श्रीजना ने सोनाक्षी सिन्हा क् साथ वेब सीरीज फालेन् और कृति सेनन के साथ मिमी में भी काम किया है। वो अभी इंडिया के कॉमेडी किंग मुरारी लाल जी पारीक के साथ काम कर रही है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |