
बीकानेर की इस स्कूल में मिलेगें नि:शुल्क टेबलेट






बीकानेर। शिवबाड़ी स्थित शिक्षा हाई स्कूल में कक्षा-11 में आर्ट्स व कॉमर्स प्रवेश प्रारंभ कर दिया है। शिक्षण संस्थान के चैयरमेन रोचक गुप्ता ने बताया कि स्कॉलर स्कीम के तहत कक्षा 10 में 92 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों की फीस पूर्णत: माफ होगी। आगामी 31 मई तक स्कूल में स्कॉलरशिप टेस्ट चलेंगे जिसमें प्रथम 20 विद्यार्थियों को टेबलेट भी नि:शुल्क वितरित किए जाएंगे। गुप्ता ने बताया कि इस बार नवाचार करते हुए आर्ट्स व कॉमर्स के विद्यार्थियों के लिए स्कूल की पढ़ाई के साथ कम्पीटिशन की तैयारी भी करवाई जाएगी। कक्षा 10 तक राजस्थान बोर्ड में हिन्दी मीडियम व कक्षा 11 व 12 में सीबीएसइ में प्रवेश ले सकेंगे। प्रतियोगी परीक्षाओं में सीए फाउंडेशन, बैंक, पीओ, आरएएस, आईएएस की तैयारी करवाई जाएगी।


