
बीकानेर के रानीसर बास में मचा हड़कंप, 11 लोगोंकी हो रही है स्केनिग






बीकानेर। शहर के रानीसर बास की मस्जिद से 11 कोरोना संदिग्धों को पकड़ा है। जानकारी के अनुसार दिल्ली जमात में शामिल होकर आये लोगों की पहचान करने में पूरा प्रशासन अलर्ट मोड़ पर है। शिकायत पर स्वास्थ्य विभाग की टीम मय पुलिस जाब्ता रानीसर बास पहुंचा जहां से 11 लोगों को मस्जिद से स्क्रेनिग के लिए ले जाया गया है।


